अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
हाईकोर्ट पटना ने व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शोभित सौरव को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद का मुसंफ बनाया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पूर्व मुसंफ न्यायिक पदाधिकारी
शोभा का पदोन्नति के बाद मुसंफ पद 07/05/24 से रिक्त था जिससे बड़ी संख्या में दीवानी वादों के सुनवाई लंबित थी, न्यायधीश शोभित सौरव के मुसंफ बनने पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह सहित कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए आशा प्रकट किया कि वादों की सुनवाई में तेजी आएगी।