औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सामने न्यायिक पदाधिकारीओ के आवासीय परिसर की छतों की हालत खराब होती जा रही है,आये दिन किसी न किसी जज के आवासीय परिसर का उपरी छत के हिस्से क्षतिग्रस्त होकर
अचानक गिर जाते हैं, जिससे न्यायधीशों में भय बना रहता है कल शाम जे सेवन भवन में एडिजे दो धनंजय कुमार मिश्रा के आवास में काम कर रहे होमगार्ड उपेंद्र ठाकुर के उपर छत के बड़ी हिस्सा टुटकर गीरी, जिसमें वे बाल बाल बचे भागने में सिर्फ हल्की चोट आई, न्यायिक पदाधिकारी का कहना है कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएं घटती रही है जिसके बारे में बार बार भवन निर्माण विभाग औरंगाबाद को सुचना भेजी गई परन्तु आज तक रिपेयरिंग नहीं किया गया।