औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
4 जून 2024 की रात्री करीब 01:00 रफीगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पोगर में स्थित उषा ईट भट्ठा पर कुल-09 नक्सली हरवे हथियार से लैश होकर गये और नट्ठा पर उपस्थित भट्ठा मालिक के लड़का, कर्मी एवं जे.सी.बी. चालक के साथ लाठी-डंडा, लप्पड़ थप्पड़ से मार-पीट किये
तथा धमकी दिये कि करीब पाँच वर्षों से लेवी नहीं पहुंचायों गया। उसके बाद सभी को जान से मार देने की धमकी देते हुए भट्ठा पर स्थित जे.सी.बी. मशीन में आग लगा दिये। जिस संबंध में भट्ठा मालिक के लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या-216/24, दि०-04.06.2024, धारा-341/323/386/387/435/504/506/34 ना०द०वि० एवं 13/16/17/18 राष्ट्रीय सुरक्षा अधि०-1980 विरूद्ध कुल-07 नामजद एवं 02 अज्ञात नक्सली के विरुद्ध कांड प्रतिवेदित कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा उक्त घटना से पुलिस अधीक्षक, महोदया औरंगाबाद को अवगत कराया गया। तत्पश्चात मेरे द्वारा इस बड़ी नक्सली वारदात की घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पुदाधिकारी-2 सदर, औरंगाबाद की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष रफीगंज सहित रफीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी/पुलिसकर्मी एवं एस०टी०एफ० औरंगाबाद के साथ एस.आई.टी. का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा अग्रतर कारवाई करते हुये एक लाख रूपया का ईनाम घोशित नक्सली कांड के नामजद अभियुक्त बिहारी रवानी उर्फ श्याम बिहारी चन्द्रवंशी पिता-स्व० शिवशंकर रवानी सा०-जुझारपुर थाना-गोह जिला-औरंगाबाद को रफीगंज थाना अन्तर्गत ग्राम चंदौल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरांत अनियुक्त का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया। इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अन्य घटनाओं को कारित करने की बात बताते हुये ये संगठन के लिये लम्बे समय से कार्य कर रहे थे। ये संगठन में एरिया कमाण्डर गोह के पद पर कार्यरत थे। संगठन के लिये पैसा का व्यवस्था अपने क्षेत्र में स्थित ईट भट्ठा, सड़क निर्माण कम्पनी एवं अन्य निर्माण कम्पनी से लेवी के रूप में वसूल करते हैं। संगठन के लोग काफी समय से ग्राम पोगर स्थित उषा ईट भट्ठा के मालिक से लेवी की मोंग कर रहे थे परंतु भट्ठा मालिक के द्वारा पैसा का भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिस कारण ये लोग योजना बनाये कि उक्त ईट भट्ठा पर चल कर मालिक सत्येन्द्र यादव एवं मैनेजर को उठा लेते हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल जायेगी और आसानी से लोग पैसा देने लगेंगे। योजनानुसार ये अपने 06 सहयोगियों के साथ दिनांक-04.06.24 को रात्री करीब 01:00 बजे ग्राम पोगर स्थित उषा ईट भट्ठा पर गये थे। जहाँ पर ईट भट्ठा मालिक एवं मैनेजर का खोज-बीन किये परंतु दोनों वहीं पर नहीं थे जिसके बाद भट्ट्ठा पर उपस्थित कर्मियों के साथ लाठी-डंडा से मार-पीट किये और उसके बाद भट्ठा पर स्थित जे.सी.बी. मशीन को जला दिये थे। उसके बाद हमलोग लाल सलाम का नारा लगाते हुये चले गये। आगे बताये कि संगठन के पास का सारा हथियार, कट्टा, बुलेट, एस.एल.आर. आदी सुभाष यादव के पास जमा रहता है। किसी कारवाई को अंजाम देना होता हैं तो हथियार का वितरण किया जाता हैं। इनके उपर नक्सल संबंधी केस मदनपुर थाना, गोह थाना, रफीगंज थाना, पौधू थाना, मुफ्फसिल (गया) थाना एवं कोडरमा में 17 कसे दर्ज हैं।