तजा खबर

  पुलिस ने किया घटना का सफल उद्भभेदन

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

13 जुलाई को गोपालगंज से औरंगाबाद आ रही जी०एन०एम० की छात्रा द्वारा बारूण थाना को लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुये बताया कि आवेदिका प्रभु कैलाश नर्सिंग कॉलेज, सनथुआ, औरंगाबाद के जी०एन०एम० प्रथम वर्ष की छात्रा है। दिनांक 11.07.2024 को अपने घर गोपालगंज से पटना होते हुए समय करीब संख्या 07:40

प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ सदर, संजय कुमार पाण्डेय

बजे बस से जसोईया मोड़ पर उतरी, जिसके उपरान्त उक्त छात्रा द्वारा नर्सिंग कॉलेज जाने हेतु एक ऑटो रिर्जव किया गया। तत्पश्चात् ऑटो चालक द्वारा नर्सिंग कॉलेज न जाकर ऑटो को किसी अन्यत्र स्थान पर ले जाकर गलत नियत से गला दबाकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में आ रहे एक बाईक सवार व्यक्ति को देखकर ऑटो चालक छात्रा का बैग लेकर भाग गया। छात्रा द्वारा बैग में कुल पाँच हजार तीस रूपये (5,030/-) होने का उल्लेख किया गया है। सूचना प्राप्त होते ही बारूण थाना काण्ड संख्या 313/24, दिनांक 13.07.2024, घारा 309(6)/64(1)/62 BNS पंजीकृत करते हुये घटना के त्वरित उद्भेदन एवं ऑटो चालक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर-०१ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण, सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन तथा मानवीय श्रोतों से प्राप्त आसूचना का सत्यापन करते हुये ग्राम जनकोप में सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुये मदन कुमार (उम्र 22 वर्ष) पे० साधु यादव उर्फ रामसुन्दर यादव, सा० जनकोप, थाना बारूण को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो, मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर ग्राम जनकोप स्थित बथार से पीड़िता का बैग (सफारी कम्पनी का) एवं 1,560/- रूपया बरामद किया गया।

गिरफ्तारी: 01. मदन कुमार (उम्र 22 वर्ष) पे० साधु यादव उर्फ रामसुन्दर यादव, सा० जनकोप, थाना बारूण बरामदगी: 01. घटना में प्रयुक्त एक अतुल कम्पनी का ऑटो (रजि० नं०- BR 26PA 7301)

घटना में प्रयुक्त अभियुक्त अभियुक्त का मोबाइल फोन, पीड़िता का बैग एवं 1.560 रूपया नगव

    पुलिस टीम :-  परि० पुलिस उपा० सह-थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल सुश्री मनीषा बेबी, पु०नि० शम्मू कुमार, प्रभारी, जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद, पु०नि० आशोक कुमार, मुफ्फसिल थाना, पु०नि० सह-धानाध्यक्ष, बारूण कुमार सौरभ, पु०अ०नि० राम इकबाल यादव, जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद 06. पु०स०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार, मुफ्फसिल थाना एक अन्य जानकारी के अनुसार

    13 जुलाई को सूचना मिली कि एक तीन वर्ष की बच्ची के साथ एक व्यक्त्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित की गयी है। प्राप्त सूचना पर पीड़िता के पिता के फर्द ब्यान के आधार पर नगर थाना काण्ड सं0-502/24, दिनांक-13.07.24 धारा-65 (2) बी०एन०एस० एंव 4/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय, औरंगाबाद के दिशा-निर्देशन में त्वरित कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्यो द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया, औरंगाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के दिशां निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर एफ.एस.एल. टीम बुलाकर साक्ष्य संकलित किया गया है तथा इस काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त सुनिल कुमार उम्र 26 वर्ष पे० कृष्णा चन्द्रवंशी सा० बनौली थाना बारूण जिला औरंगाबाद को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त एंव पीड़िता का चिकित्सीय जाँच कराया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा गया है। इस कांड का त्वरित निष्पादन कर स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा तथा घटना में संलिप्त अभियुक्त को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

    गिरफ्तार :- सुनिल कुमार उम्र 26 वर्ष पे० कृष्णा चन्द्रवंशी सा० बनौली थाना बारूण जिला औरंगाबाद

    पुलिस टीम-  संजय कुमार पाण्डेय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01), औरंगाबाद, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, नगर थाना, पु०अ०नि० निशा कुमारी, नगर थाना, पु०अ०नि० प्रदीप कुमार, नगर थाना। 4. पु०अ०नि० अनीत कुमार, नगर थाना, पु०स०अ०नि० कृष्ण वल्लभ सिंह, नगर थाना, जिला आसूचना इकाई के कर्मी उक्त जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने दी।