अम्बा से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
कुटुम्बा प्रखंड के परता पंचायत के देउरा ग्राम में क्रिकेट टुर्नामेंट मैच का उद्घघाटन पूर्व मुखिया बनारसी पासवान ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर ग्रामीण युगेश ठाकुर , सुदामा यादव, विजय ठाकुर , चतुर्भुज ठाकुर , दशरथ विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे। मंच के अध्यक्षता वार्ड सदस्य सुभाष पाण्डेय ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया बनारसी पासवान ने कहा कि खेल जिवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक लोगों को खेले एवं खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समाज में विषाक्त वातावरण कुछ ओच्छे मानसिकता के लोग तैयार करने में लगे हुए हैं और घटिया एवं गंदे राजनीति का बढावा दे रहे हैं जिससे समाज में भाईचारा समाप्त होते जा रहा है। उन्होंने वैसे लोगों से सावधान रहने तथा अलग थलग करने का आह्वान उपस्थित जनसमूह से किया।