औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पीड़ित महिला ने अपने घर वालों से तंग आकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु दिया लिखित आवेदन औरंगाबाद: ( बिहार ) चंचला देवी, पति – रजनीश कुमार सिंह, ग्राम – कमात, थाना – मदनपुर निवासी ने अपने घर वालों से तंग आकर शुक्रवार की रात्रि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने
हेतु लिखित आवेदन दिया है! इसके बाद पीड़ित महिला ने सदर – अस्पताल पहुंचकर अपना ईलाज भी करवाई है! जहां एक्सरे एवं सी.टी. स्कैन भी किया गया है! पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि दो बच्चे भी हैं! एक बच्चे का उम्र – 10 वर्ष एवं दूसरे बच्चे का उम्र – 05 वर्ष है इसके बाद पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं औरंगाबाद स्थित सत्येंद्र नगर वार्ड नंबर 6 में किराए के मकान पर ही रहकर एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्य करती हूं जहां मुझे मात्र ₹4000 महीना पेमेंट के रूप में मिलता है इसी राशि से मैं अपने दोनों बच्चे का भरण पोषण भी करते हूं लेकिन मुझे घर वालों द्वारा₹1 भी नहीं मिलता है आज मैं औरंगाबाद में लगभग 2 वर्षों से रह रही हूं अंत में पीड़ित महिला ने बताया कि मैं अपने घर वालों से इतना तंग आ चुकी हूं मुझे इतना प्रताड़ित किया जाता है कि मैं अपना घर कदापि जाना नहीं जाती हूं क्योंकि मेरे घर वाले मुझे कब जान मार देंगे कुछ नहीं कहा जा सकता है फिर पीड़ित महिला ने बताया कि कल ही कल ही शुक्रवार को मेरे पति के साथ मेरे ससुर एवं मामी सास एक साथ डेरा में पहुंचकर काफी मारपीट किया! मेरे पास जो नगद राशि और गोदरेज में गहना था! उसको भी लेकर उन लोग चले गए! इसके बाद मैं नगर थाना औरंगाबाद में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन दिया हूं! फिर सदर अस्पताल पहुंचकर मैं अपना इलाज भी करवाई! जहां मेरा एक्सरे एवं सी.टी स्कैन भी किया गया है!