तजा खबर

सरकारी योजनाओं में लग रहा ग्रहण, सरकार का गलत नीतियां हैं इसके लिए जिम्मेवार: रविन्द्र

औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

सरकार के गलत नीति के कारण गरीबों के बन रहे इंद्रा आवास एवम सभी कल्याण कारी योजना पर ग्रहण लग गया है ।क्योंकि एन मौके पर सरकार द्वारा बालू पर रोक लगा दिया गया है जिससे सारा काम ठप है । उक्त बातें ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष रबिंद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष ने कहा । बिदित हो की जिले में हजारों की संख्या में गरीबों को इंद्रा आवास बनाने की स्वीकृति मिली है।परंतु सारा सामग्री उपलब्ध रहने के बावजूद बालू के अभाव में सारा काम बंद है । जबकि जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल साहब द्वारा इंद्रा आवास बनाने का टाइम निर्धारित किया गया है। ऐसी प्रस्थिती में गरीबों की परेशानी बढ़ी हुई है दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है कि तय समय सीमा में इंद्रा आवास बनाया जा सकता है सरकार का सारा घोषणा टाय टाय फिश होते दिख रहा है ।कल संघ का एक सिस्ट मंडल मिलकर जिला पदाधिकारी को समस्या से अवगत कराने का निर्णय लिया है ताकि गरीबों को निजात मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *