औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक मजदूर महिला को रफीगंज से मजदूरी कर घर लौटते समय सुनसान रास्ते में जबरन सामुहिक बालात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित मजदूर महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद में लाया गया जहां महिला
चिकित्सक ने गैंगरेप करने का पुष्टि की है। मामले का जानकारी मिलते ही लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव सह रफीगंज से विधानसभा चुनाव में पूर्व प्रत्याशी वरीय समाजसेवी प्रमोद सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित महिला एवं उसके परिजनों से मुलाकात कर हाल चाल लिया। लोजपा (आर) नेता ने मौके पर मौजूद मिडिया कर्मियों से बातचीत में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित मजदूर महिला को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए और पुलिस अधीक्षक महोदया व वरीय अधिकारियों को इसके लिए ध्यान आकृष्ट कराया है। लोजपा (आर) नेता प्रमोद सिंह ने स्थानीय कासमा थाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बर्वमान थानाध्यक्ष इलाके में अपराध को रोक पाने में अक्षम है। उन्होने तत्काल कासमा थाना में सक्षम थानाध्यक्ष के पदस्थापित करने का मांग पुलिस कप्तान से किया है। बताते चलें कि औरंगाबाद जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है जिससे जिले में भय असुरक्षा तथा आतंक के साये में जिला वासियों को जिने के लिए मजबूरी साबित हो रहा है। जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग श्रेया हत्याकांड का अभी उद्भेदन भी नहीं हुआ है और जनता में आक्रोश और उबाल अभी समाप्त नहीं हुआ कि कासमा थाना क्षेत्र में एक मजदूर महिला के साथ सामुहिक बालात्कार के घटना प्रकाश में आया है फलस्वरूप जिला में कानून और पुलिस का एकबाल समाप्त हो जाने का संकेत है। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक माह में अपराध नियंत्रण हेतु जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन इसका असर अपराधियों पर थोड़ा सा भी पड़ते दिखाई नहीं पड़ रहा है।