अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
21 जून (शुक्रवार) को देर शाम पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद महोदया के द्वारा नवीनगर थाना जाकर विशेष अनुसंधान दल (SIT) के द्वारा किए गए अनुसंधान की समीक्षा किया गया तथा कांड में लंबित बिंदुओं पर अनुसंधान पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। अनुसंधान की प्रगति में अब तक परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में
अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा हेतु मेडिकल बोर्ड के गठन हेतु जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रोहतास से बात तथा पत्राचार कर बोर्ड का गठन किया गया है। इस संबंध में कांड में प्राप्त विसरा और अन्य जब्त प्रदर्शो को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। कांड में सभी संभावित और उपलब्ध सीसीटीवी कैमरा का फूटेज प्राप्त कर अनुशीलन किया जा रहा है । कांड में तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों का संकलन कर विश्लेषण किया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि आम जन के पास इस घटना के संबंध में कोई जानकारी है तो उसे इन नम्बर पर साझा किया जा सकता है। 9431800106/72618 90909