तजा खबर

खबर सुप्रभात में छपे ख़बर का असर, कुटुम्बा प्रमुख ने लिया संज्ञान, बिजली अधिकारियों को अविलम्ब बुलायेंगे बैठक बुलाकर देंगे निर्देशखबर


अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के नबीनगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शाखा हरदता से मामूली हवा व वर्षा होने पर अक्सर बिजली आपूर्ति लम्बे समय तक ठप होना विभागीय अधिकारियों का लापरवाही व कर्तव्यहीनता तो दर्शाता ही है साथ ही साथ बिजली व्यवस्था का असलियत का भी पोल खुल रहा है। बताते चलें कि बुधवार को शाम हल्के बर्षा व हवा चलने के बाद क्षेत्र में 18-20 घंटे तक बिजली बाधित होने से जनजीवन पुरी तरस से चरमरा गई थी। ग्रामीणों द्वारा अपनी परेशानी खबर सुप्रभात को बताया गया। जानकारी मिलने के बाद खबर सुप्रभात प्रमुखता से अपना न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए कुटुम्बा प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार ने खबर सुप्रभात प्रतिनिधि को बताये की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो इसके लिए स्थगित स्तर पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर वर्षों प्रारंभ होने के पूर्व पे़डों की छटईया कराने तथा सभी ब्यवस्थ खम्भा व तार दुरुस्त करने का निर्देश दिया जाएगा। बताते चलें कि मुख्यमंत्री का भी निर्देश है कि निर्वाध गति से बिजली का आपूर्ति किया जाए।