मदनपुर से सुनील कुमार सिंह का रिपोर्ट
मदनपुर थाना क्षेत्र के दशवतखाप ग्राम निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार रामबली पासवान की मौत हीट वेव के चलते हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार विगत तीन-चार दिन से रामबली पासवान की तबीयत हीट वेव के कारण खराब हो गई थी. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में कराया जा रहा था. लेकिन आज उसकी सांस की गति बंद हो गई तत्पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी दो पुत्र एवं कई पोते पोतियो को छोड़ गया. जिसने भी सेवानिवृत्ति चौकीदार रामबली पासवान की मौत की खबर सुनी सबों ने आश्चर्य व्यक्त किया तथा एक स्वर में कहा बेचारा भला आदमी था.हीट वेव से हो रही अचानक मौत पर समाज से भी तिलक यादव. डॉ संत प्रसाद देवनारायण प्रजापति जितेंद्र सिंह दयानंद रिकिआसान मनोज सिंह टुन रजक इसे राष्ट्रीय आपदा मानते हुए सहायता स्वरूप कोरोना महामारी की तरह ₹400000 प्रति परिवार देने का आगरा किया है. ताकि भी पता की घड़ी में दुखित परिवार को आर्थिक सहायता मिल हो सके।