औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिलाविधज्ञ संघ के वरीय सदस्य सह अधिवक्ता नागेन्द्र सिंह का आज 16 जुन ( रविवार) को निधन हो गया। वे लम्बे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और अंततः आज जिंदगी का जंग हार गए और हमेशा के लिए अलविदा
हो गए। जानकारी के अनुसार वे अपने पीछे पत्नी एवं दो लड़के और दो बची छोड़ गए हैं। अधिवक्ता के निधन पर खबर सुप्रभात के संपादक मंडल गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। संपादक मंडल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि इस संकट के घड़ी में खबर सुप्रभात परिवार शोक-संतप्त परिजनों के साथ खड़ी है। शोक ब्यक्त करने वालों में अधिवक्ता नरेश प्रसाद, नरेन्द्र कुमार अधिवक्ता सह नोट्री मजिस्ट्रेट, अधिवक्ता केदार सिंह, अधिवक्ता अशोक कुमार, अधिवक्ता हमीद अंसारी आदि शामिल हैं।