औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में वरीय अधिकारियों का आदेश भी हवा – हवाई साबित हो रहा है। फलस्वरूप जिला ब्यवहार
न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह एक हिन्दी दैनिक अखबार के वरीय पत्रकार आरबिंद सिंह (चकबंदी कार्यालय,
कल्ब रोड) ने अपने भूमि का मापी कराने हेतु वर्षों से चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक भूमी का मापी नहीं कराया जा
सका है।इस संबंध में अधिवक्ता सह पत्रकार अरविंद सिंह ने बताये की भूमि का मापी कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा
आदेश जारी किया गया है परन्तु अभी तक मापी नहीं कराया जा सका है। फलस्वरूप स्थानीय स्तर पर विवाद
गहरा गया है जिसे कभी भी अप्रिय घटना घटीत होने की प्रवल संभावना बनी हुई है। अधिवक्ता सह वरीय पत्रकार
अरबिंद सिंह ने बताये की मैं क़ानून का अनुपालन करते हुए मामले को लेकर जिला जन शिकायत कोषांग से न्याय हेतु गुहार लगाएंगे और यदि वहां से भी न्याय नहीं मिलेगा तो बाद्य होकर माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबुर होंगे।