औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित कर्मा रोड़ में पुलिस द्वारा 500MLके 14 बोतल किंग फिशर तथा 375ML के रायल स्टेज 27 बोतल शराब बरामद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिला मुख्यालय में शराब बरामदगी को लेकर शहर में चर्चा का
विषय बना हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के शख्त निर्देश के बावजूद शराब ब्यवसायियो पर अंकुश लगाना स्थानीय पुलिस को एक चुनौती भरे कार्य साबित हो रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय में आखिर शराब पहुंच कहां से रहा है यह एक अहम सवाल तो है साथ ही स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग के कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगते जा रहा है। बताते चलें कि जिला के सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित है और सघन जांच और तलाशी का दावा किया जा रहा है फिर भी यदि जिला मुख्यालय तक शराब पहुंच रहा तो इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।