संवाद सूत्र , हरिहरगंज (पलामू)
बिहार-झारखंड के सिमावर्ती पलामू जिला के हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ का मौत का खबर प्राप्त हो रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक का पहचान औरंगाबाद बिहार के कुटुम्बा प्रखंड के मटपा गांव निवासी के रूप में हुई है।