अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में प्रयाप्त बिजली आपूर्ति का सरकारी दावे का असलियत का पोल भिषण गर्मी व लू शुरू होते ही खुलने लगा है। बता दें कि लगभग दो सप्ताह से अम्बा – हरदत्ता विद्युत सबस्टेशन से अम्बा थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाका में पुरी तरह से बिजली आपूर्ति बाधित हो रहा है। रात्रि में आपूर्ति तो प्रायह नियमित हो रहा है लेकिन दिन में बिजली आपूर्ति बाधित होना ग्रामीणों को परेशानी
बढ़ा दिया है। प्रत्येक दिन बिजली का आंख-मिचौली का खेल जारी है और बिजली कब कटेगा और कब आएगा उसकी गारंटी नहीं है। फलस्वरूप भीषण गर्मी व लू में ग्रामीणों को परेशानी बढ़ा दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर कणीय अभियंता ने खबर सुप्रभात को बताए कि हवा तेज चलने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रहा है। कणीय अभियंता के बातों पर यकीन किया जाए तो इन इलाकों में वर्षों से बिजली के खंम्हा तथा तार जर्जर स्थिति में रहने के कारण हमेशा विद्युत आपूर्ति बाधित होते रहा है। लेकिन इसके लिए नहीं सरकार और विभाग और नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि संवेदनशील है और नहीं इन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई प्रयास कर पाते हैं। जनप्रतिनिधियों को केवल वोट के समय जनता जनार्दन और समाज सेवा याद पड़ता है और वोट समाप्त होते ही वे बादसाहियत दिखाने लगते हैं।