डीके अकेला का रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में 4 सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल को होने में अब कुछ ही समय बचे हैं। इनमें मुख्य मुकाबला भले ही जिनके भी पक्ष हो ,मगर उक्त चरण में राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय दल व पार्टियों समेत निर्दलीय प्रत्याशी को मिला कर कुल 38 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में अभी भी मौजूद हैं। इसमें बीएसपी ने ताल ठोंककर सभी 4 लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है। हर गठबंधन ख़तरे में हैं।
पिछली बार इन 4 लोकसभा क्षेत्र से 44 उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था। चुनाव परिणाम के उपरांत 36 उम्मीदवार की जमानत जप्त हो गई थी। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे। लेकिन इनमें से 42 उम्मीदवार का जमानत जप्त हो गया था। ऐसे में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की संख्या कम होती जा रही है। पहले चरण में 19 अप्रैल को औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा।
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र
3 निर्दलीय प्रत्याशी भी आजमा रहे हैं अपना -अपना का अनमोल किस्मत।
खासकर जहाँ तक औरंगाबाद संसदीय सीट की बात है तो उक्त लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए के सुशील कुमार सिंह तथा इंडिया महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा के बीच जबर्दस्त मुकाबला होना तय है। सुशील कुमार सिंह ने 2009 में जदयू से 2014 व 2019 भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था। इन दोनों के अलावा यहाँ से अन्य 7 उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 3 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं।
भाजपा व राजद छोड़ औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी निम्न :- सुनेश कुमार : बहुजन समाज पार्टी, शैलेश राही : अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक ( क्रांतिकारी), रामजीत सिंह: राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, सुरेश प्रसाद वर्मा निर्दलीय प्रतिभा रानी: पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, मो वली उल्लाह खान एवं राजबल्लब सिंह निर्दलीय हैं। नवादा लोकसभा क्षेत्र नवादा में रोचक है महामुकाबला
नवादा लोकसभा सभा क्षेत्र मुख्य टक्कर एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ,राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी बिनोद यादव के बीच त्रिकोणीय है। लेकिन क्षेत्रीय जानकारों के अनुसार यहाँ मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है। क्योंकि नवादा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लब प्रसाद यादव के सहोदर भाई बिनोद यादव चुनावी मैदान में मुस्तैदी से डटे हैं। इतना ही नहीं बल्कि राजद के दो वागी विधायक नवादा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक विभा देवी ,रजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश वीर , निर्दलीय एलएलसी अशोक कुमार और नवादा जिला परिषद के चेयरमैन पुष्पा कुमारी समेत अनेकों जिला परिषदों, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड कमिश्नर एवं बार्ड मेंबर सक्रियता पूर्वक शामिल नजर आए। नवादा लोकसभा सीट पर 2 मुख्य प्रत्याशियों के अलावा 6 अन्य उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में अपने भाग्य का किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें 2 निर्दलीय प्रत्याशी भाई बिनोद यादव और भोजपुरी चर्चित गायक गुंजन सिंह शामिल हैं।
नवादा लोकसभा के अन्य प्रत्याशी
बिनोद यादव: निर्दलीय , गुंजन कुमार : निर्दलीय, रंजीत कुमार : बहुजन समाज पार्टी, गनौरी पंडित: पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, गौतम कुमार बबलू : भागीदारी पार्टी (पी) ,आनन्द कुमार वर्मा: भारत जन जागरण दल।
गया सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र
मगध प्रमंडल के अंतर्गत गया लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला एनडीए से हम पार्टी के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और महागठबंधन से राजद के उम्मीदवार कुमार सर्व जीत के बीच निहित व केंद्रित है। इनके अलावा यहाँ 12 अन्य उम्मीदवार भी अपना-अपना किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें कुल 7 उम्मीदवार निर्दलीय हैं।
चुनाव मैदान में 7 निर्दलीय प्रत्याशी
वीरेन्द्र प्रसाद: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, शिव शंकर: भारतीय लोक चेतना पार्टी,सुरेंद्र मांझी: राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी गिरिधर सपेरा द नेशनल रोड़ मैप पार्टी ऑफ इंडिया, अमरेश कुमार, अशोक कुमार पासवान, रंजन कुमार देवेन्द्र प्रताप, आयुष कुमार, रानू कुमार चौधरी, अरुण कुमार सभी निर्दलीय प्रत्याशी हैं।