तजा खबर

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


कोर्ट मोर्निग के पहले दिन जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में कार्यसमिति सदस्य दिवंगत अधिवक्ता सुरेश प्रसाद के निधन पर शोक सभा कर उनके आत्मा के शान्ति की प्रार्थना की गई सर्वप्रथम उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाल कर उनके आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, और निर्णय लिया गया

कि आज सभी अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे, मीडिया प्रभारी कार्य समिति सदस्य अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, महासचिव जगनरायण सिंह,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह , पूर्व महासचिव परशुराम सिंह, अपर लोक अभियोजक महेंद्र प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद सिंह, देवेन्द्र शर्मा,निपेश्वर सिंह देव, महेंद्र मिश्रा, रामनरेश प्रसाद, इरशाद आलम सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।