तजा खबर

बैंक प्रबंधक व अन्य 8 लोगों पर गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

नवादा : हिसुआ के पीएनबी मैनेजर विशाल आनंद, कैशियर माथुर, पूर्व प्राचार्य अम्बुज कुमार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार समेत सात लोगों के विरुद्ध स्थानीय हिसुआ थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि डी० डी० एम० महिला इन्टर कॉलेज हिसुआ में प्रभारी प्राचार्य सह सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव के बगैर अनुमति के बैंक मैनेजर और बैंक कैशियर के मेल से लाख रुपये की निकासी कर लिया गया है। और रुपये का बंदरबांट कर लिया गया है। इस बात की जानकारी प्राचार्य सह सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव को हुई तब इन्होंने इसकी शिकायत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर कर सभी नामित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु हिसुआ थाना में मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया। तत्पश्चात न्यायिक दंडाधिकारी ने हिसुआ थाना को मुकदमा दर्ज करने के आदेश पारित किया। आदेश के आलोक में हिसुआ थाना प्रभारी ने मुकदमा संख्या :-75/2023 दर्ज कर लिया है। परंतु अभी तक किसी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में पुलिस असफल है। और सभी नामजद अभियुक्त खुलेआम धुम रहे हैं। जानकारों का कहना है कि प्राचार्य  सह सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बैंक मैनेजर और बैंक कैशियर को पूर्व में ही सूचना दिया था कि मेरे बगैर डी0 डी० एम० महिला इन्टर कॉलेज हिसुआ की राशि की निकासी नहीं करवाना है। फिर भी बैंक मैनेजर और बैंक कैशियर ने पैसे के लोभ में दो-दो बार पाँच लाख और छः लाख रुपये की निकासी दो तिथियों में करवा दिया और रुपये का बंदरबांट कर हजम कर लिये जाने का समाचार है। बताया जाता है कि इस बात की जानकारी रिजनल मैनेजर बिहार शरीफ और पटना को भी प्रभारी प्राचार्य सह सचिव ने पूर्व में ही दिया था।