आलोक कुमार , खबर सुप्रभात , केन्द्रीय न्यूज डेस्क
औरंगाबाद (बिहार) जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल नहर पथ पर देशपुर गांव के समक्ष सोमवार को संध्या लगभग साढ़े सात बजे उत्पाद विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान के क्रम में एक शराबी नशे के हालात में पकड़ा गया। पकड़े गये युवक सोनू कुमार देव थाना क्षेत्र के रहने वाला है और आटो चालक है। वह शराब पी कर आटो से जा रहा था कि उत्पाद विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया। हला कि चेकिंग के दौरान और शराबियों को पकड़े जाने का जानकारी प्राप्त हुआ है लेकिन बिस्तृत ब्योरा संवाद लिखे जाने तक प्राप्त न हुआ है। चेकिंग अभियान का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अंचल निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा कर रहे थे। उत्पाद विभाग द्वारा शराब के विरुद्ध अब तक का उत्तर कोयल नहर पथ पर बड़ा कारवाई माना जा रहा है जिससे शराबियों और शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।