तजा खबर

वाहन चोरी मामले में राज्य आयोग के आदेश पर वादी को मिला मुआवजा राशि

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में वाद संख्या 86/12 के के वादी अनीता कुमारी सेघा,तरारी भोजपुर को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के आठ लाख तिरसठ हज़ार चार सो छियालीस का चेक प्रदान किया , अधिवक्ता ने बताया कि आवेदिका का गाड़ी फरवरी 2012 को उसके घर के आगे से चोरी हो गई थी, आवेदिका को बीमा कंपनी क्लेम देने से इंकार कर दिया दिया था,राज्य आयोग के आदेश पर यह चेक प्रदान किया गया है।