तजा खबर

15 अप्रैल से मोर्नींग चलेगा ब्यवहार न्यायालय

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज अशोक राज के आदेश से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में 15/04/24 से कोर्ट मोर्निग शुरू होगी जो 29/06/24 तक जारी रहेगा, समयावधि 07 बजे सुबह से 1 बजे दोपहर तक होगी, अधिवक्ता स्नेही ने बताया कि जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और महासचिव जगनरायण सिंह ने कोर्ट मोर्निग करने का आवेदन जिला जज को दिया था जिसे जिला जज द्वारा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के लिए स्वीकार किया गया है, जबकि अधिवक्ता संघ दाउदनगर ने कोर्ट मोर्निग की मांग नहीं किया है इस लिए अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में कोर्ट मोर्निग का अधिवक्ता संघ से आवेदन आने पर विचार किया जाएगा।