डीके अकेला का रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव यानी लोकतंत्र की महान महापर्व को लेकर ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चार पहिया वाहन व बाईकों की डिक्की की तलाशी ली जा रही है। इस तलाशी को लेकर आम अवाम को काफी परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार व पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के संयुक्त निर्देशन पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान लगातर चलाया जा रहा है। वाहन में लदे एक-एक समान की तलाशी ली जा रही है। कहीं पारदर्शी कैमरे व मेटल डिटेक्टर की मदद ली जाती है। ताकि किसी तरह के आपत्तिजनक समान को आसानी से पकड़ में लाया जा सकता है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस तलाशी अभियान जोरदार ढंग से चला रही है। य़ह अभियान अभी लगातर चलाया जाएगा। खासकर झारखंड सीमा से सटे रहने के कारण विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसके लिए रजौली, गोबिंदपुर में विशेष चौकसी रखी जा रही है। इस चौकसी में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे इस चेकिंग अभियान के कारण आम जनता का कहना है कि देर रात में पुलिस के द्वारा तलाशी के नाम पर घण्टों नाहक परेशान किया जा रहा है। ऐसे तलाशी अभियान से आम लोगों की परेशानी बढ़ रही है।