अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत झखरी – बढका गांव – हथबोर स्थित मठ पर मठाधीश संत केशव जी महाराज के सानिध्य में 9 मई से 18 मई तक रामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी हेतु यज्ञ समिति सभी
आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है। गांव गांव में जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार, कोष संग्रह युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यज्ञ समिति के सदस्यों ने उसकी जानकारी देते हुए खबर सुप्रभात को बताया कि 9 मई को सुबह 6 बजे जल व शोभायात्रा उसके बाद पंचाग पूजन फिर अग्नी मंथन होगा। 10-17 मई तक कथा प्रवचन व उद्भबोधन तथा 18 मई को भब्य भंडारा व पूर्णाहुति होगा।