अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रामबिलास सिंह ने औरंगाबाद शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय कै प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रवक्ता ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांचोपरांत कारवाई करने का मांग किया है। प्रवक्ता द्वारा जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में उल्लेख है कि विद्यालय परिसर में लगे पेड़ों की कटाई, ध्वस्त पुराने भवन के लकड़ी,लोहे का गाटर तथा पोषाहार में कटौती, विद्यालय के जमीन के अतिक्रमण किए लोगों से वसूली करने जैसे गंभीर आरोप है।