तजा खबर

दलित युवती के साथ छेड़खानी के घटना खोल रहा सुशासन का पोल

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट


नवादा जिले के अंतर्गत सिरदला थाना क्षेत्र के राजन पंचायत स्थित एक गांव में एक लड़की के साथ कई लम्पट युवकों ने जबरन छेड़खानी अमानवीय व्यवहार का मानवता को शर्मसार कर दिया। सूत्रों के हवाले प्राप्त जानकारी अनुसार नाबालिग गांव के बघार में चना उखाड़ने गई थी। मौक़े पर करीब आधा दर्जन गुंडों नाबालिग को अकेली पाकर एक दर्दनाक व बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद नाबालिग ने आप बीती घटना अपने परिजनों को रो-रो कर बताई। इसके बाद परिजनों ने सिर दला थाना पहुंच कर करीब आधा दर्जन लम्पट युवकों के खिलाफ अश्लील हरकत, छेड़खानी अमानवीय व्यवहार करने साथ अश्लील वीडियो बनाने आदि आरोप और आलोक शिकायत दर्ज कराया गया। शिकायत पाते ही सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉस्को व एससी / एस टी एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त सम्वेदनशील मामले से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया।
उक्त चर्चित कांड के उपरांत नवादा एस पी अंबरीष राहुल के त्वरित निर्देश पर रजौली डीएसपी गुलशन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है। मामले की गंभीरता के मध्येनजर गठित विशेष टीम द्वारा नामजद आरोपियों को गिरफ्तार को लेकर विभिन्न गांवों में पुलिस ताबड़तोड़ करते हुए तीन आरोपियों को मात्र 8 घन्टे के अंदर के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। शेष नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अन्य छापेमारी कर रही है। सूत्रों से प्राप्त तीनों आरोपी अहमदी गांव निवासी सुरेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र विक्की यादव चंद्रशेखर प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार, गणेश प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र बुधन प्रसाद के रूप में पहचान हुई है। तीनों अपराधियों को गिरफ्तारी के बाद रजौली डीएसपी गुलशन कुमार ने सोशल मीडिया विभिन्न प्लेटफार्म पर जारी कर उम्र अमानवीय घटना की जानकारी साझा की गई थी। उक्त घटना यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में आज भी सुशासन व कानून का मनचले और अपराधियों पर अभी भी भय नहीं है और गरीब तथा कमजोर वर्गों का जान माल तथा स्मिता पर संकट मंडरा रहा है।