पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जहानाबाद जेल ब्रेक कांड से जुड़े अजय कानू ने लालू प्रसाद से मुलाकात की है। अजय ने लालू को अपनी पत्नी का बायोडाटा दिया है। वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी जहानाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़े। कानू ने कहा कि मैंने लालू को बताया है कानू जाति अतिपिछड़ी जाति से आती है। किसी पार्टी ने कानू जाति को विधानसभा, लोकसभा कहीं टिकट नहीं दिया गया है, इसलिए मेरी पत्नी को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाए।