तजा खबर

अशोक गहलोत का बड़ा ब्यान , हिन्दू – मुस्लिम के बात कर बहादुरी दिखाते है।

संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

शुक्रवार को हुए नमाज के बाद दंगे पर अशोक गहलोत का बयान कहा “आज ये लोग क्या समझते हैं बड़ी बहादुरी दिखा रहे हैं हिंदू-मुस्लिम की बात करके, ये पता नहीं कि इसके repercussions क्या होंगे, बहुत खतरनाक होंगे देश में आने वाले वक्त के अंदर, ये नई पीढ़ी को समझने की आवश्यकता है, इतिहास को पढ़ने की आवश्यकता है।”
इसी पर एक आम नागरिक आलोक सिंह गेहरवाल ने कहा “डरा रहें हैं? की वो हिंसा करेंगे?आप डरा रहे हैं की उनके हिसाब से नहीं रहोगे तो वो आतंक फैलायेंगे?ये डर का डर कब तक चलेगा??ये डर हर उस नागरिक में होना चाहिये जो देश के ख़िलाफ़ क़ानून के ख़िलाफ़ सोचता हो।चाहे वो हिंदू हो मुस्लिम हो या फिर कोई और उसको प्रशासन से ऐसे ही डरना चाहिये।”
आप इनके जवाब से कितना संतुष्ट है कॉमेंट कर जरूर बताएं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *