तजा खबर

केन्द्रीय मंत्रिमंडल से पशुपति का इस्तीफा से एनडीए को लगा झटका

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

सीट शेयरिंग से नाराज़ केन्द्रीय मंत्री व आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने आज मंत्री परिषद से इस्तीफा देकर अपना नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरे साथ नाइंसाफी हुआ है। बताते चलें कि पशुपति कुमार पारस अपनी पार्टी के सभी पांच सांसदों को लेकर नई पार्टी आर एल एसपी बनाया और एनडीए में शामिल हो गए थे। लेकिन आज जब लोकसभा चुनाव सामने है तो एनडीए ने पशुपति कुमार पारस और उन सभी सांसदों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और एक भी सीट उनके लिए नहीं छोड़ा। एनडीए में सिट शेयरिंग के बाद चिराग ने अपना प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समय होत बलवान।