औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभी तक एनडीए और इंडिया गठबंधन अपने उम्मीदवारों के नामों का घोषणा नहीं किया है। ऐसे में आम मतदाताओं के बीच तरह तरह का अफवाहें का बाजार गर्म है तथा कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण चौपालों से लेकर शहर के चौक चौराहों व राजनैतिक
गलियारों में भिन्न भिन्न गठबंधन से भिन्न भिन्न संभावित उम्मीदवारों के नामों का चर्चा सुनने को मिल रहा है। एनडीए से भाजपा के बर्तमान सांसद सुशील सिंह के अलावे प्रवीण सिंह, गोपाल नारायण सिंह, अमरेन्द्र सिंह के नामों का चर्चा है। एनडीए में इस बार जदयू के उम्मीदवार आने की चर्चा भी कहीं कहीं सुना जा
रहा है। चर्चा यह भी है कि इस बार एनडीए गठबंधन से भाजपा नहीं बल्कि जदयू का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। जहां तक इंडिया गठबंधन का चुनाव लडने का सवाल है तो चर्चा के अनुसार कांग्रेस से पूर्व में एक बार सांसद रह चुके पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह के नामों का चर्चा
सुना जा रहा था लेकिन अब दो के अलावे औरंगाबाद के सदर विधायक व युवा नेता आनंद शंकर का भी नामों का चर्चा हो रहा है कि कांग्रेस से आनंद शंकर टिकट के रेस में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आनंद शंकर को कांग्रेस हाईकमान चुनाव में टिकट देने पर विचार इस लिए कर रही है कि वे दो बार से
औरंगाबाद सदर से विधायक हैं और युवा चेहरा है। वैसे भी आनंद शंकर को साफ छवि और जुझारू चेहरा के लिए जाना जाता है। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह भी लगातार 6-7 बार गया मुफ्फसिल से विधायक और एक बार मंत्री भी रह चुके हैं। अवधेश कुमार सिंह भी काफी चर्चित व सभी वर्गों में लोकप्रिय रहे हैं और इनका भी एक अलग पहचान रहा है। वैसे में अभी उम्मीदवारों को लेकर तरह तरह के चर्चा का बाजार गर्म है और हर रोज कुछ नया चर्चा सुना जा रहा है। कुछ शोसल मिडिया पर बर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह के इस बार टिकट कटने की संभावना भी बताया जाने लगा है।