केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वह इस दौरान बीजेपी हाईकमान संग सीट शेयरिंग पर चर्चा कर सकते हैं। दरअसल, बिहार में नीतीश के एनडीए में वापसी के बाद सबकुछ बदल गया है। उपेंद्र, चिराग, पारस और मांझी के साथ-साथ जदयू को कितनी हिस्सेदारी मिले। इस पर पिक्चर क्लियर नहीं हो पा रही है। पटना से लेकर दिल्ली तक माथापच्ची जारी है। कहा जा रहा है कि BJP इस बार कम से कम 17 सीटों पर लड़ेगी।