तजा खबर

जनता से प्यार मिलते ही जमुई में रो पड़े चिराग

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जमुई सांसद चिराग पासवान कल कैमरे के सामने भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि 10 सालों में मैंने अपने वादों को पूरा करने की कोशिश की। मुझे नहीं पता आने वाले दिनों में मेरी पार्टी मुझे कहां से चुनाव लड़ाएगी। जमुई की जनता ने जो प्यार दिया यकीनन मेरे लिए भावुक क्षणों में से एक है। आज सबकी आंखों में आंसू थे। सब रास्ता रोक रहे थे कि भैया जमुई छोड़ कर मत जाइए। यह कहते हुए चिराग के आंखों में आंसू छलक पड़े।