पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार के स्कूलों में शनिवार को फाइलेरियारोधी व कृमिरोधी दवा खाने के बाद करीब 2 हजार बच्चों की तबीयत खराब हो गई। सिर दर्द, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर कुछ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कई बच्चें बेहोश भी हो गए। इलाज के बाद सभी की तबीयत ठीक बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि दवा बिल्कुल सुरक्षित है। दवा खाने के बाद माइक्रोफाइलेरिया के नष्ट होने से ऐसे लक्षण पैदा होते है।