अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
30 जनवरी को जिला के कुटुम्बा थाना क्षेत्र मे एसडीपीओ सदर के उपस्थिति मे कुटुम्बा थाना द्वारा ग्राम महुआधाम मोड़ के पास से वाहन जाँच के क्रम मे कुल- 62.100 लीटर देशी टनका शराब के साथ एक (01) मोटरसाइकिल जप्त/बरामद किया गया है। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।