औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड मुख्यालय में आज सोमवार को होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए कुटुम्बा के पूर्व विधायक सह एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष ललन भुईयां ने खबर सुप्रभात को बताया कि स्वास्थ्य कारणों से आज देव प्रखंड मुख्यालय में आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। हला की जनसुनवाई कार्यक्रम के मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय में सैंकड़ों ग्रामीण अपना शिकायत लेकर पहुंचे थे। लेकिन अचानक जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित होने से ग्रामीण उदास होकर घर वापस लौट गए।