औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
आलोक कुमार ग्राम+ पोस्ट परता थाना अम्बा जिला औरंगाबाद ( बिहार) 14दिसम्बर को परता पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी पासवान, नवनीत कुमार राय उर्फ नवनीत कुमार पासवान एवं उनके गुर्गों द्वारा जानलेवा हमला अम्बा थाना के थानाध्यक्ष के
संरक्षण में होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में आलोक ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को पत्र (आवेदन) भेजकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है। आलोक ने एसपी को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि हमला के बाद जब मेरा लड़का अम्बुज कुमार आवेदन लेकर थाना पहुंचा तो थानाध्यक्ष आवेदन लेने से इंकार किया। इसकी जानकारी मिली तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मोबाइल फोन पर दिया तब पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप करने के बाद आवेदन लिया गया। आलोक ने आवेदन में आगे लिखा है कि थानाध्यक्ष रमेश कुमार मुखिया श्याम बिहारी राय तथा उनके पोषित पालित गुर्गों द्वारा षड्यंत्र के तहत मेरे तथा मेरे बेटा अम्बुज कुमार के विरुद्ध उल्टा झुठा मुकदमा किया जा रहा है। आवेदन में उल्लेख है कि पूर्व में भी एसपी को ईमेल आईडी पर सूचना दिया था कि अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार मेरे तथा मेरे विरुद्ध षड्यंत्र कर रहे हैं। यदि मेरे तथा मेरे परिजनों के साथ किसी भी प्रकार का अपराधिक घटना घटती है तो थानाध्यक्ष रमेश कुमार सीधे जिम्मेवार होंगे। आवेदन में थानाध्यक्ष रमेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का गुहार लगाया गया है।