गया संवाद सुत्र खबर सुप्रभात
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी जिला कमेटी सदस्य और गुरारू उत्तरी से जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव पर कोंच थानाध्यक्ष द्वारा मनमानी तरीके से फर्जी मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ अंबेडकर पार्क से टावर चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च में मृतक के पिता अनिल यादव भी शामिल थे। माले कार्यकर्ता फर्जी मुकदमा वापस लो, फर्जी मुकदमा में माले नेता को फसाना

बंद करो, कोंच थानाध्यक्ष की मनमानी नहीं चलेगी, मृतक सूरज कुमार के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देना होगा के नारे लगा रहे थे। टावर चौक पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि पार्टी जिला कमेटी सदस्य और गुरारू उत्तरी से जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव समेत मृतक के परिजन व अन्य लोगों पर कोंच थानाध्यक्ष द्वारा मनमानी तरीके से फर्जी मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ आज हमलोग सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा की बालेश्वर प्रसाद की पहचान एक लोकप्रिय आंदोलनकारी नेता और जनप्रतिनिधि की रही है। वो उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के सचिव व किसान महासभा के राज्य सह सचिव भी हैं। मार्च के बाद भाकपा माले के एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी के नहीं रहने पर अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मुकदमा रद्द करने की मांग उठाई। बालेश्वर प्रसाद ने कहा कि 5 दिसंबर को गुरारू–रफीगंज सड़क पर केशरू बीघा में सूरज कुमार की हादसे के बाद मैं भी घटनास्थल पर गया और मामले को सुलझाने में मदद की मगर उल्टे मेरे ऊपर सहित कई लोगों पर केस कर दिया गया जो कहीं से सही नहीं है। निरंजन कुमार ने आगामी आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि 20 दिसंबर तक टेकारी अनुमंडल के सभी प्रखंडों पर प्रदर्शन किया जायेगा। मुकदमा वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम में पार्टी राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, रीता वर्णवाल, सुदामा राम, आइसा नेता मो. शेरजहां, रवि कुमार, सूर्यविलास पासवान, सिद्धनाथ सिंह, मो. नेहालउद्दीन, बरती चौधरी, मो. शाकिब, जितेंद्र यादव, विनोद प्रसाद, राम विजय यादव, सोखेंद्र कुमार, श्याम सुंदर यादव, सिकंदर पासवान, अरविंद मांझी, अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।