केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा हाईकमान के समक्ष अभी भी असमंजस क़ायम है और आज भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में भी तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री का नाम सर्वसम्मति से चयन नहीं हो सका।
हला की भाजपा संसदीय बोर्ड की आज होने वाली बैठक में कयास लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री का नाम सर्वसम्मति से चयन करने में भाजपा संसदीय बोर्ड कामयाब होगा।और देश के निगाहें आज होने वाले भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में होने वाले फैसला पर लगी हुई थी। बताते चलें कि आज के संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावे अन्य भाजपा के शीर्ष नेता उपस्थित थे। सूत्रों से जानकारी के अनुसार आज शाम 7 बजे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।