आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के कुटुम्बा प्रखंड में झखरी और कोदईल ऐसा अभागा गांव है जहां आजादी के बाद से आज तक सांसद और विधायक नीधी से एक भी योजना नहीं मिला है।ग्रामीण बताते हैं कि आजादी के बाद से हम लोग केवल वोट देकर संसद और विधानसभा के लिए प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं लेकिन चुनाव जितने के बाद से सांसद और विधायक नीधी से एक भी विकास अथवा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है।

ग्रामीणों यह भी सिकायत है कि योजनाओं का लाभ तो दुर चुनाव जितने के बाद सांसद और विधायक का दर्शन भी दुर्लभ हो जाता है। ग्रामीणों का सिकायत है कि आजादी के बाद से आज तक सरकारें बदली , सांसद और विधायक भी बदले लेकिन गांवों का तस्वीर इन लोगों से नहीं बदल सका।