गाजियाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को टीकाकरण अनिवार्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गाजियाबाद चंद्रेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2022 में जनपद गाज़ियाबाद से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को मैनिगोकोकल मैनिनजाईटिस/सीजनल इन्फ्लूएंजा की वैक्सीनेशन लगाने एवं पोलियो की ड्राप पिलाने के लिए जनपद गाज़ियाबाद में हज 2022 के टीकाकरण के लिए उ0प्र0 राज्य हज समिति लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग गाज़ियाबाद द्वारा दिनांक 02.06.2022 प्रातः 09:00 बजे वैक्सीनेशन/टीकाकरण/प्रशिक्षण इन स्थलों पर कराया जाएगा जिसमें जामिया इमदादुल उलूम पसौंडा गाज़ियाबाद, सम्पर्क सूत्र- हाजी मौ0 असजद कासमी मो0न0 9891246096, चिकित्सा अधीक्षक डा0 मानपाल, मो0नं0 7668393543, जावेद खॉन सैफ, एडवोकेट, 53 द्वारिकापुरी, दिल्ली गेट के सामने, गाजियाबाद सम्पर्क सूत्र जावेद खॉन सैफ, मो0 9873652326, चिकित्सा अधीक्षक डा0 उद्भव चौधरी मो0नं0 9897757905, मदरसा जामिया महमूदुल मदारिस मसूरी गाजियाबाद, संपर्क सूत्र- मौ0 खालिद सहाब मो0न0 9312220233, चिकित्सा अधीक्षक डा0 भारत भूषण, मो0नं0 7838973819 है। उन्होंने वर्ष 2022 में हज यात्रा पर जाने वाले जनपद के 247 हज यात्रियों को सूचित किया है कि उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य विभाग की टीम से वैक्सीनेशन/टीकाकरण कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यदि कोई हज यात्री वैक्सीनेशन/टीकाकरण से वंचित रह जाता है, तो वह जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर, एम0एम0जी0 जिला चिकित्सालय, जी0टी0 रोड़ गाज़ियाबाद (प्रभारी अधिकारी रामबाबू, मो0न0- 9810353154) से सम्पर्क स्थापित कर वैक्सीनेशन/टीकाकरण करा सकते हैं।