अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
02 नवम्बर को सुबह 7 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हसपुरा थाना बाला बीघा गांव के एक मंदिर में आपत्तिजनक सामग्री रखी हुई है।
सूचना के आलोक में तत्काल थाना से बल एवं पदाधिकारी साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल
पदाधिकारी दाउदनगर घटनास्थल पर पहुंचे तथा आपत्तिजनक सामग्री को हटाते हुए मामले को शांत कराया।
आगे जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद भी घटनास्थल पर आए और इनकी अध्यक्षता में थाना पर शांति समिति की बैठक की गई। FSL team भी घटनास्थल पर पहुंचीं।मामले का FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है तथा अनुसंधान में दोषी पाए गए लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।
वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण है तथा बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।