संवाद सूत्र नवीनगर खबर सुप्रभात
शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर सदाबहार फुटबॉल क्लब हरिहर उरदाना टीम एवं प्रमोद यादव मुखिया कि ओर से सदाबहार फुटबॉल टूनामेंट 2023 का आयोजन किया गया! टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेश राम एवं विशिष्ट अतिथि अरविन्द कुमार शामिल हुये । खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया गया । टूर्नामेंट का फाइनल मैच बड़हरा बनाम भंडारी (देव) के बीच खेला
गया। अपने संबोधन मे समाजसेवी अरविन्द कुमार ने बेलवा टिकर मैदान को चार दीवारी कराने की मांग स्थानीय विधायक राजेश राम से किया। फलस्वरूप विधायक द्वारा प्रयास करने की बात कहा गया।टूर्नामेंट मे कुल 8 टीम भाग लिया । टूर्नामेंट के विजेता टीम के कप्तान रिंकू पासवान 7 हजार हरिहर उर्दाना के मुखिया प्रमोद यादव, उपविजेता टीम को 5 हजार डॉ सुनील मेहता एवं मैच ऑफ द टूर्नामेंट 1100 रुपये डॉ भगवान मेहता द्वारा नगद और आकर्षक ट्राफी भेंट किया गया।
टूर्नामेंट के विजेता टीम के कप्तान रिंकू पासवान 7 हजार हरिहर उर्दाना के मुखिया प्रमोद यादव, उपविजेता टीम को 5 हजार डॉ सुनील मेहता एवं मैच ऑफ द टूर्नामेंट 1100 रुपये डॉ भगवान मेहता द्वारा नगद और आकर्षक ट्राफी भेंट किया गया।आयोजन समिति के आयोजक प्रमोद यादव मुखिया ,अध्यक्ष डॉ. भगवान मेहता, उपअध्यक्ष कमलेश कुमार, क्लब सहायक डॉ. सुनील मेहता, टीम मनेमेंट् सुदय वर्मा, डॉ. रामंजय कुमार, सचिव बसंत मेहता, सतेंद्र मेहता, सुदय यादव, डॉ दिलीप कुमार, अवदेश यादव, जितेंद्र राम, संतोष पासवान, अजय कुमार, पिंटू, अनिल कुमार सहित अन्य लोगों ने सहरणीय भूमिका निभाया।