अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
22 अक्टूबर को औरंगाबाद जिला के कासमा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए एक मोटर साइकिल गाड़ी से कुल -29.625 लीटर अंग्रेजी शराब के
साथ दिनेश चौधरी पिता- क़ाली चौधरी, मोहित कुमार पिता- अनिल सिंह दोनों ग्राम- शेखपुरा थाना शेरघाटी जिला गया को जिरफ़्तार किया गया है। कासमा थाना कांड संख्या-179/2023, दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।