औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
किशोर न्याय बोर्ड के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि आज़ किशोर न्याय बोर्ड औरंगाबाद की टीम प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय बोर्ड मिस नेहा दयाल के नेतृत्व में मंडल कारा औरंगाबाद का निरीक्षण किया और जेल में बंद 31 कैदियों को चिह्नित कर सही उम्र जांच करने का आदेश दिया जो देखने से
किशोर प्रतित हो रहे थे,जेल अधिकारियों से कहा गया कि जांच प्रतिवेदन शिघ्र किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद को उपलब्ध कराई जाए साथ में यह भी कहा गया कि कैदियों के स्वास्थ्य सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरूण कुमार सिंह और संजू कुमारी उपस्थित थे।