औरंगाबाद खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
औरंगाबाद का परिवहन विभाग इन दिनों नियम कानून को अपने हाथ में लेकर आम जनता को नियम और कानून का पाठ पढ़ा रही है। वाहनों का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, पोल्यूशन, फिटनेस, रोड टैक्स आदि आवश्यक कागजादों की जांच करती है। कागजातों में कमी रहने पर वाहन मालिकों का खैर नहीं होता है और तड़के जुर्माना भरना पड़ता है। लेकिन इस विभाग का अपने एक वाहन का सब कुछ फेल है। लेकिन

इन पर कौन जुर्माना लगाएगा जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की इस गाड़ी पर सवार होकर विभाग के अधिकारी एनएस, एसएच और अन्य सड़कों पर निकलते हैं और वाहनों का जांच करते हैं। तथा जिन वाहनों का कागजात फेल रहता है तो परिवहन नियमों का हवाला देते हुए जुर्माना भी लगाते हैं। लेकिन हद तो यह है कि अपने ही वाहन का कागजात फेल होने पर नजर अंदाज आखिर क्यों किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद परिवहन विभाग का कमांडर जीप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 26 B 4777 हैं। का कागजात फेल है हालांकि परिवहन विभाग का उक्त कमांडर जीप का परिचालन नहीं किए जाने का अधिकारी बात कहते हैं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन का परिचालन धड्डले से हो रहा है। वाहन का परिचालन हो रहा है अथवा नहीं इसकी सघनता पूर्वक जांच से ही सच्चाई सामने आएगा।