बेंगलुरु संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
बेंगलुरु में राकेश टिकैत पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया,
पहले टिकैत पर शयाही फेकी गई, फिर माइक से हमला किया गया।
इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने हमला करने वाले और स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया।
कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां भी चली , बताया जा रहा है कि यह श्याही स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेकी।
दरअसल यहां स्थानीय मीडिया ने हाल ही में चंद्रशेखर को लेकर स्टिंग किया था, इस वीडियो में चंद्रशेखर ने स्ट्राइक के बदले पैसे की मांग की थी इतना ही नहीं उसने राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं का भी जिक्र किया था
जब बेंगलुरु में मीडिया में बातचीत के दौरान राकेश टिकैत से चंद्रशेखर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनका चंद्रशेखर से कोई लेना देना नहीं है।
राकेश टिकैत ने कहा चंद्रशेखर फ्रॉड है, बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के एक समर्थक ने राकेश टिकैत पर शयाही फेंक दी।
इसके बाद इसके बाद राकेश टिकैत और चंद्रशेखर के समर्थको मै आपस में यूं ही लड़ाई चलती रही।