अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में पौथु थाना क्षेत्र के ग्राम अचुकी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद एवं मारपीट में एक पक्ष द्वारा पिस्टल से फायरिंग कर तीन लोगों को घायल कर दिया गया जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार (22), अंकित कुमार (25) दोनों पिता प्रमोद शर्मा निर्मला देवी (48) सार्थक कुमार (5) घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है जानकारी के अनुसार घटना के आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस

का छापेमारी अभियान चल रही है लेकिन संवाद लिखे जाने तक आरोपितों के गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। ज्ञात हो कि जिले में आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल कर भागने में सफल हो रहे हैं। औरंगाबाद जिले में छः माह के अंदर कई आपराधिक घटनाओं का अंज़ाम दिया जा चुका है जिसमें अधिकांश घटनाएं गोली बारी और हत्या के घटनाएं हुई है। घटनाओं पर यदि गौर किया जाए तो पता चलता है कि जिले में पुलिस का एकबाल समाप्त हो गया है और अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।