आलोक कुमार , खबर सुप्रभात केन्द्रीय न्यूज डेस्क
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से लगातार हो रहे ग्रामीणों के मौत पर असमंजस के स्थिति आज साफ हो गया। पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र ने आज खुलासा किये की मदनपुर थाना क्षेत्र में गया से जहरीली शराब आन लाइन मंगाया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र के खुलास से अब साफ जाहिर हो गया है कि जब जहरीली शराब आन लाइन मंगाया गया था तो निश्चित रूप से ग्रामीणों को जहरीली शराब से ही मौत हो रहा था। इस संबंध में बुधवार को औरंगाबाद बाद के उत्पाद अधिक्षक सीमा चौरसिया ने खबर सुप्रभात से बातचीत के क्रम में जहरीली शराब पीने से लगातार हो रहे ग्रामीणों के मौत को खारीज करते हुए कही थी कि अभी शराब पीने से मौत होने का पुष्टी नहीं करेंगे और इस मामले में जांच के बाद ही मौत के कारणों के बारे में बताया जायेगा।