तजा खबर

हर्ष फायरिंग में मौत से मचा हड़कंप

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

लोगों में जागरूकता और अज्ञानता की कमी के कारण नालंदा जिले में हर्ष फायरिंग का मामले में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहारशरीफ मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के बिशुनपुर गांव की है,जहां हर्ष फायरिंग के दौरान एक दस साल के बच्चे के सर में गोली लग जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है। दरअसल विशुनपुर

गांव में कमलेश पासवान के चचेरे भाई इंद्र पासवान के यहां एक बच्चे ने जन्म लिया था। उसी की खुशी में परंपरानुसार छटठी समारोह (नामांकरन समारोह) का आयोजन किया गया था। इसी छटठी समारोह के मौके पर विशुनपुर गांव में रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। जिसमे गांव के लोगो निमंत्रण दिया गया था। इसी रात्रि भोज में उत्तम कुमार उर्फ दिलखुश लोगो को खाने खिलाने के दौरान पानी पिलाने का काम कर रहा था। इसी रात्रि भोज में शामिल होने आए दूसरे गांव टाडापर के मांझी समाज के लोगो ने नशे की हालत में खुशियों का इजहार करते हुए हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे एक गोली उत्तम कुमार उर्फ दिलखुश को लग गई।गोली सर में लगने के कारण बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आनन फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही पल भर में खुशियां मातम में तब्दील हो गई।चारो तरफ रोने की चीत्कार लगा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और हथियार को बरामद किया है।वही इस मामले में मानपुर थाना ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *