तजा खबर

दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गहराया बिवाद, अम्बा थाना में प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के परसावां बिगहा निवासी राजा ठाकुर के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना क्षेत्र के चिल्की बिगहा निवासी बिमलेश मेहता पर मार पीट करने का आरोप लगाया है। राजा ठाकुर ने बताया कि बालू का अवैध उत्खनन करने को लेकर मारपीट किया गया है जिसके विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। इस संबंध में अम्बा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा मामले में पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है। राजा ठाकुर द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में बिमलेश मेहता, विकास मेहता, विनय मेहता व मुकेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 185 /2023 तथा बिमलेश मेहता द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में राजा ठाकुर, बृजमोहन ठाकुर, रामा नंद मेहता व विजय मेहता को प्राथमिकी संख्या 186/2023 के तहत आरोपित बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *